ऑफर / वियतजेट 9 रुपए में हवाई यात्रा करने का दे रही मौका, 22 दिसंबर तक कर सकेंगे बुकिंग

यूटिलिटी डेस्क. एयरलाइन कंपनी वियतजेट (Vietjet) कंपनी मात्र 9 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। ऑफर के तहत अगर कोई भारतीय वियतनाम जाना चाहता है, तो उसे फ्लाइट के लिए मात्र 9 रुपए खर्च करने होंगे। वियतनाम की विमानन कंपनी वियतजेट ने क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को 50 लाख सुपर सेवर टिकट की त्यौहारी पेशकश की है। इस पेशकश के तहत वियतनाम और एशिया के लिए टिकट मात्र 9 रुपए (कर और शुल्क छोड़कर) से शुरु होगा। वियतजेट का यह प्रमोशन 16 दिसंबर से शुरु हो चुका है जो 22 दिसंबर तक चलेगा।



कहां-कहां कर सकेंगे यात्रा‌?
टिकट प्रमोशन की अवधि में पूरे समय और कंपनी के पूरू फ्लाइट नेटवर्क जैसे नई दिल्ली, हनोई और हो चि मिन्ट सिटी सभी पर लागू होंगे। प्रमोशन टिकट वियतनाम में घरेलू मार्गों और उससे जोड़ने वाले अन्य मार्गों जैसे एशिया के जापान, कोरिया, ताइवान , हांगकांग , इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, म्यांमार , कंबोडिया आदि और थाई वियतजेट के सभी मार्गों पर भी लागू होंगे।



क्या है ऑफर?
वियतजेट के उपाध्यक्ष गुएन थान्ह सन ने इस ऑफर के बारे में बताया कि इनकी उड़ान की अवधि 23 दिसंबर से लागू होकर अगले साल 31 जुलाई तक ( सार्वजनिक अवकाश छोड़कर ) रहेगी। सन ने कहा कि अब से लेकर अगले साल 16 जनवरी तक टिकट खरीदने वाले यात्रियों को सुपर लक्की प्रोग्राम 'एशिया में उड़े और एक किलो सोने के विमान की खोज करें' में भाग लेने का भी मौका मिलेगा। वियतजेट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चार वापसी उड़ानों के साथ नई दिल्ली से हो चि मिन्ट सिटी मार्ग पर परिचालन कर रहा है। नई दिल्ली हनोई मार्ग पर प्रति सप्ताह तीन वापसी उड़ाने मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाती है।